/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/13/65-darzling.jpg)
दार्जलिंग में गोरखालैंड की मांग को लेकर जीटीए कर रही आंदोलन (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हिंसा के बाद गोरखालैंड टैरीटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन यानि की जीटीए के सतीश पोखरियाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सतीश पोखरियाल पर बीजनबारी के बीडीओ ऑफिस में आग लगाने का आरोप है।
अलग गोरखालैंड और बांग्ला भाषा के खिलाफ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के आंदोलन ने वहां हिंसक रुप ले लिया है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दार्जिंलिंग के सरकारी कार्यालयों (केंद्र-राज्य सरकार) में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया था।
बंद के आह्वान के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आदेश जारी कर दिया था कि सभी कार्यालय खुले रहेंगे। इसके बाद सरकार के विरोध में जीजेएम के कार्यकर्ताओं ने पंचायत कार्यालय के साथ ही PWD ऑफिस में भी तोड़फोड़ की थी और वहां के फर्नीचरों को आग के हवाले कर दिया। वहां रखे कंप्यूटर और और बाकी सामानों को भी अपना निशाना बनाया था।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को मंदसौर दौरे की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस ने मांगा शिवराज सरकार का इस्तीफा
जीजेएम ने दार्जिलिंग आए पर्यटकों को भी जल्द से जल्द दार्जलिंग छोड़ देने का अल्टीमेटम दिया है। जबकि राज्य सरकार उन्हें दार्जलिंग में सुरक्षा देने का दावा कर रही है।
बीडीओ ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने जीजेएम के 8 कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान- राज्य सरकारें अपने खर्चे पर करें किसानों का कर्ज माफ
HIGHLIGHTS
- दार्जलिंग में गोरखालैंड की मांग को लेकर हो रहा आंदोलन हुआ हिंसक
- जीटीए के पोखरियाल पर PWD ऑफिस में आग लगाने का आरोप
Source : News Nation Bureau