बिहार में शुक्रवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ. दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के तीन कोच दरभंगा में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी से उतर गए. इस मामले में किसी के हताहत होने की अभी तक जानकारी नहीं है. घटना की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकरी मौके पर पहुंच चुके हैं.
घटना स्थल पर अधिकारी पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. रेवले के अधिकारी सबसे पहले ट्रैक को खोलने की कोशिश कर रहे हैं.