उत्तराखंड में रायपुर थाना मार्ग पर बना धन्यारी पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा गिरा

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में बने धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा एक हप्ते पहले धंस गया था. गुरुवार को धंसा हिस्सा नीचे गिर गया. इस मार्ग पर एक हफ्ते पहले भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. गुरुवार की सुबह पुल के एप्रोच रोड का एक हिस्सा जमींदोज हो गया.आपको बता दें कि साल 2018 में पुल का निर्माण किया गया था.

author-image
IANS
New Update
raipur bridge

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में बने धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा एक हप्ते पहले धंस गया था. गुरुवार को धंसा हिस्सा नीचे गिर गया. इस मार्ग पर एक हफ्ते पहले भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. गुरुवार की सुबह पुल के एप्रोच रोड का एक हिस्सा जमींदोज हो गया.आपको बता दें कि साल 2018 में पुल का निर्माण किया गया था.

Advertisment

पुल बनने के एक साल बाद ही पुल की एप्रोच रोड धंस गई थी. वहीं, एक हप्ते पहले भी पुल की एप्रोच रोड धंस गई थी. अब पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा जमीन पर गिर गया है. मौके पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

national crime Dehradun news Damaged part of Dhanyari bridge Disaster
      
Advertisment