BJP के दलित सांसद ने की पीएम मोदी से शिकायत, कहा- सीएम योगी ने दो बार डांटकर भगा दिया

बीजेपी के दलित सांसद छोटे लाल खरवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और सीएम ने उन्हें डांटकर भगा दिया।

बीजेपी के दलित सांसद छोटे लाल खरवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और सीएम ने उन्हें डांटकर भगा दिया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
BJP के दलित सांसद ने की पीएम मोदी से शिकायत, कहा- सीएम योगी ने दो बार डांटकर भगा दिया

बीजेपी के दलित सांसद छोटे लाल खरवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और सीएम ने उन्हें डांटकर भगा दिया।

Advertisment

रॉबर्ट्सगंज से पार्टी के दलित सांसद छोटेलाल खरवार ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि यूपी प्रशासन के आला अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनकी शिकायतों पर उनकी अपनी पार्टी ही कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस संबंध में कार्रवाई का भरोसा दिया है।

उनकी चिट्ठी में उन्होंने सीएम योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे और सुनील बंसल का भी नाम लिया है। प्रधानमंत्री के अलावा उन्होंने अपनी शिकायत अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग में भी दर्ज कराई है।

चिट्ठी में उन्होंने चंदौली जिला प्रशासन और वन विभाग में पिछले तीन साल से चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर कई बार शिकायतें की हैं लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा है कि योगी सरकार बनने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि स्थिति सुधरेगी लेकिन कुछ नहीं किया गया। बल्कि उनकी ज़मीन और घर को वनक्षेत्र में डाल दिया गया।

उन्होंने कहा, 'अभी 9 मार्च 2018 को चुनाव हुआ है। भूमाफिया, गुंडा की पत्नी को ब्लाक प्रमुख के पद पर बैठा दिया गया। दोष बस इतना था कि दलित को सामान्य सीट पर प्रमुख बनाना। अपनी मर्यादा बचाने के लिये तीन बरा प्रदेश अध्यक्ष से मिला जो इसी जिले का सांसद हैं। दो बरा सुनील बंसल जी से मिला.... तो माननीय मंत्री जी से दो बरा मिलामदद नहीं मिला। डांट के भगा दिया गया।'

आगे उन्होंने लिखा है, 'इतना ही नहीं मेरे ऊपर जान से मरने की नीयत से जानलेवा हमला सुड्डू उर्फ सुजीत कुमार द्वारा रिवॉल्वर तानकर किया गया, जातिसूचक गाली और जान से मारने की धमकी दी गई।'

सावित्री फुले, उदित राज के बाद ये तीसरा मौका है जब सीएम योगी के व्यवहार को लेकर शिकायत की गई है।

और पढ़ें: बीएसपी से दोस्ती मज़बूत करने के लिये SP मनाएगी अंबेडकर जयंती

Source : News Nation Bureau

PM modi CM Yogi CM Yogi Adityanath BJP MP Chhota Lal
      
Advertisment