दलाई लामा ने कहा मेरे पद का भविष्य मेरे अनुयायी तय करेंगें

भारत में कई दशकों से निर्वासन पर रह रहे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने शनिवार को कहा कि इसका निर्धारण उनकी जनता ही करेगी कि दलाई लामा का पद आगे जारी रहे या नहीं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
दलाई लामा ने कहा मेरे पद का भविष्य मेरे अनुयायी तय करेंगें

दलाई लामा ने कहा मेरे पद का भविष्य मेरे अनुयायी तय करेंगें

भारत में कई दशकों से निर्वासन पर रह रहे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने शनिवार को कहा कि इसका निर्धारण उनकी जनता ही करेगी कि दलाई लामा का पद आगे जारी रहे या नहीं।

Advertisment

तिब्बती धर्मगुरु ने छठे दलाई लामा सांगयांग ग्यात्सो के जन्म स्थल तवांग में पत्रकारों से कहा, 'मैंने इसका फैसला लोगों पर छोड़ दिया है कि दलाई लामा का पद बना रहे या नहीं। यह पूरी तरह तिब्बती लोगों की इच्छा पर निर्भर करता है।'

दलाई लामा शुक्रवार की शाम तवांग आए और शनिवार को अपनी धार्मिक चर्चा शुरू की।

चीन की नाराजगी के बाद तवांग में बोले धर्म गुरु दलाई लामा, कहा- मैं मार्क्सवादी हूं

वह तवांग मठ में ठहरे हुए हैं, जो बौद्ध धर्म की महायान शाखा के गेलुग्पा स्कूल से संबद्ध है और ब्रिटिशों के समय से ही ल्हासा के ड्रेपुंग मठ से भी धार्मिक तौर पर संबद्ध रहा है।

यहां एक तिब्बती मठ के अधिकारी ने बताया कि तवांग प्रवास के दौरान मौजूदा दलाई लामा वरिष्ठ लामाओं के साथ बैठक कर नए लामा की नियुक्ति के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

बीजिंग इसी संबंध का हवाले देते हुए तवांग के चीन का हिस्सा होने का दावा करता रहा है।

दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा से खीझे चीन की भारत को धमकी, कहा-वो कश्मीर में खोल सकता है मोर्चा

Source : News State Beureau

Dalai Lama Tawang china INDIA
      
Advertisment