/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/04/83-Kiren-Rijiju.jpg)
तिब्बती बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा की तवांग यात्रा को लेकर चीन की आपत्ति के बाद भारत ने कड़े तेवर दिखाए हैं। इस मामले को लेकर भारत ने चीन से कहा है कि हमारे अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करे क्योंकि अरूणाचल प्रदेश हमारा अभिन्न हिस्सा है।
चीन के विरोध को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने मंगलवार को कहा कि दलाई लामा की अरूणाचल यात्रा पूरी तरह धार्मिक है इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत एक चीन नीति का सम्मान करता है, हम चीन से भी इसी तरह की उम्मीद करते हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के धार्मिक भावनाओं को स्वतंत्रता दी जानी चाहिए। किसी को भी दलाई लामा के अरूणाचल दौरे से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
Religious sentiments of every community must be given freedom,we expect nobody should have problem on visit of the Dalai Lama to AP-K.Rijiju pic.twitter.com/auun1qnf45
— ANI (@ANI_news) April 4, 2017
India never interfere into the internal affairs of China.We expect that China also should not interfere in our internal matter: Kiren Rijiju pic.twitter.com/LXyVfxeoWp
— ANI (@ANI_news) April 4, 2017
दलाई लामा चार से 13 अप्रैल तक अरूणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। उनकी यात्रा को देखते हुए वेस्ट कमेंग जिले के बोमडिला में स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब कई मुद्दों को लेकर भारत-चीन संबंधों में तनाव चल रहा है। दौर को लेकर चीन ने विरोध जाताया है।
Ppl of AP desire to have good neighbourly relations with ppl of China. We never intend to have any problem with our neighbours: Kiren Rijiju pic.twitter.com/UNPnmHrlWl
— ANI (@ANI_news) April 4, 2017
Visit is purely religious in nature&there should be no political angle given to that: Union Min Kiren Rijiju on Dalai Lama's Arunachal visit pic.twitter.com/0vczonDx3m
— ANI (@ANI_news) April 4, 2017
दलाई लामा का तवांग दौरे को देखते हुए चीन ने अपने कान खड़ा कर लिया है और पैनी नजर रखे हुए है। चीन ने रविवार रात कहा था कि दलाई लामा पर आरोप लगाया था कि 1959 में वे भारत गए और वह अलगाववादी गतिविधि में शामिल रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः तीन तलाक पर रीता बहुगुणा से मिले मुस्लिम महिला संगठन
Source : News Nation Bureau