logo-image

रिजर्व बैंक का न्यू ईयर गिफ्ट, अब आप एटीएम से निकाल सकेंगे 4,500 रुपये

नोटबंदी के बाद आरबीआई ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा को 2500 से बढ़ा कर 4500 कर दिया है।

Updated on: 31 Dec 2016, 09:26 AM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद रीजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा को 2500 से बढ़ा कर 4500 कर दिया है।

हालांकि साप्ताहिक निकासी में कोई तब्दीली नहीं की गई है। साप्ताहिक निकासी अब भी 24,000 बनी रहेगी। आरबीआई की कोशिश है कि बैंक और एटीएम से ज्यादा से ज्यादा नोट पांच सौ के निकले।

आरबीआई ने कहा है, 'स्थिति की समीक्षा के बाद डेली लिमिट की सीमा 2500 से बढ़ाकर 4500 किया जा रहा है। जो कि एक जनवरी 2017 से लागू होगी।'

आठ नवंबर को पीएम के नोटबंदी के फैसले के बाद से एटीएम से एक दिन में मात्र 2500 रुपये ही निकाले जा रहे थे। पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि नए साल कर नोटबंदी से लोगों को राहत मिल सकती है। अब रिजर्व बैंक के इस ऐलान से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।