Advertisment

डाडा जलालपुर पथराव, काली सेना राज्य संयोजक दिनेश आनंद भारती ने बुलाई बैठक, 27 अप्रैल को महापंचायत

डाडा जलालपुर पथराव, काली सेना राज्य संयोजक दिनेश आनंद भारती ने बुलाई बैठक, 27 अप्रैल को महापंचायत

author-image
IANS
New Update
Dada Jalalpur

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

16 अप्रैल को रुड़की के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव व आगजनी के मामले में शनिवार को गांव में एक बैठक बुलाई गई है। बैठक में उत्तराखंड काली सेना के राज्य संयोजक दिनेश आनंद भारती ने सभी को आमंत्रित किया है।

महापंचायत को लेकर बैठक में होगी चर्चा

उन्होंने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को होने वाली महापंचायत को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी। साथ ही बैठक के दौरान एक कमेटी बनाई जाएगी जो कि प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी हासिल करेगी।

उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन 27 अप्रैल से पहले सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लेता है और समाज में यह संदेश जाता है कि बवाल करने वालों पर कठोर कार्रवाई की गई है तो यह महापंचायत आभार पंचायत में बदल जाएगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो पंचायत होगी और उसमें निर्णय लिए जाएंगे।

पुलिस-प्रशासन भी सतर्क

गौरतलब है कि पुलिस-प्रशासन भी महापंचायत को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। विभिन्न थानाध्यक्ष को पुलिस बल के साथ गांव की तरफ भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment