ओडिशा पहुंचा चक्रवाती तूफान 'डेई', जानें भारी बारिश के कारण किन शहरों में भरा पानी

ओडिशा में चक्रवाती तूफान ने दी दस्तक, यहां हो रही भारी बारिश

ओडिशा में चक्रवाती तूफान ने दी दस्तक, यहां हो रही भारी बारिश

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
ओडिशा पहुंचा चक्रवाती तूफान 'डेई', जानें भारी बारिश के कारण किन शहरों में भरा पानी

प्रतिकात्मक फोटो

चक्रवाती तूफान ‘डेई’ ने ओडिशा में दस्तक दे दी है. शुक्रवार सुबह तूफान गोपालपुर के पास समुद्री तट को पार कर गया, जिससे कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.मौसम विभाग ने ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटों के लिए मछुआरों को समुद्री तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है.

Advertisment

तूफान आने से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी बह रही है.

वहीं, हैदराबाद के मौसम विभाग अधिकारी ने भी तेलंगाने के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जाहिर की है.

मौसम विभाग के अनुसार आज और 22 सितंबर को राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश की आशंका जताई है.

और पढ़ें : उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फवारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Source : News Nation Bureau

odisha heavy rain Cyclonic storm andra pradesh
Advertisment