/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/21/strom-52.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
चक्रवाती तूफान ‘डेई’ ने ओडिशा में दस्तक दे दी है. शुक्रवार सुबह तूफान गोपालपुर के पास समुद्री तट को पार कर गया, जिससे कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.मौसम विभाग ने ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटों के लिए मछुआरों को समुद्री तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है.
तूफान आने से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी बह रही है.
Visakhapatnam: Heavy rainfall lashes the city. #AndhraPradeshpic.twitter.com/llniNDRFV0
— ANI (@ANI) September 21, 2018
वहीं, हैदराबाद के मौसम विभाग अधिकारी ने भी तेलंगाने के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जाहिर की है.
Under this influence,heavy to very heavy rain very likely to occur over isolated places in Telangana.Light to moderate rains very likely to occur over coastal Andhra Pradesh.Fairly widespread rains also to occur over coastal Andhra Pradesh:Raja Rao, Meteorological Dept, Hyderabad pic.twitter.com/UFViDP31te
— ANI (@ANI) September 21, 2018
मौसम विभाग के अनुसार आज और 22 सितंबर को राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश की आशंका जताई है.
और पढ़ें : उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फवारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Source : News Nation Bureau