Advertisment

आने वाला है चक्रवाती तूफान एम्फन (Amphan), कई राज्यों में तेज हवाएं और भारी बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने तेज तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की संभावना है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Cyclone

आने वाला है चक्रवाती तूफान, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने तेज तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान (Cyclonic) आने की संभावना है, जिसका नाम एम्फन (Amphan) हैं. इस एम्फन तूफान के चलते अंडमान निकोबार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा भी कई अन्य राज्यों में तेज हवाएं चल सकती है और बारिश की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का काला साया, अमेरिका में रिटेल सेल्स के आंकड़ों में भयंकर गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 24 घंटे के अंदर भारी बारिश के आसार है. ओडिशा के तटीय इलाकों और पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर बारिश आ सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी चक्रवाती तूफान एम्फन को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य के तटीय इलाकों में अगले 2 से 3 दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग का कहना है कि देश में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस एक्टिव होने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने के मिल सकता है. मौसम विभाग ने इन राज्‍यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात का रूप ले सकता है. लिहाजा ओडिशा के तटीय क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- आर्थिक पैकेज के नाम पर साहूकार न बने मोदी सरकार

मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई इलाकों में अगले दो दिन, तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुछ हिस्सों में अगले हफ्ते की शुरुआत भारी बारिश की संभावना है. इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई थी. जिसके बाद बुधवार और गुरुवार को उत्तर भारत के राज्यों में मौसम ने करवट बदली थी. कई जगहों पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश की बौछारें आई थीं.

यह वीडियो देखें: 

Rain Cyclon weather Bengal
Advertisment
Advertisment
Advertisment