देश में ताउते तूफान की तबाही के बाद अब एक और चक्रवाती तूफान की आहट आ पहु्ंची है. चक्रवात यास ओडिशा के तट पर पहुंच चुका है. ओडिशा के उन इलाकों में तूफान से लोगों को बचाने के लिए तैयारियां तेज कर दीं गईं हैं. NDRF अपनी 99 टीमों के साथ ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल व अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में मोर्चे पर तैनात है. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने मीडिया को ये जानकारी दी है. वहीं IMD ने बताया है कि 26 मई और 27 मई को असम व मेघालय में जबकि 28 मई को बिहार में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा 26 मई को ओडिशा व पश्चिम बंगाल में भी भारी वर्षा होने की पूरी संभावना है. ईस्टर्न रेलवे ने यास चक्रवात की वजह से 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली 25 ट्रेनों को रद कर दिया है.
HIGHLIGHTS
- ओडिशा में यास की दस्तक
- तूफान के चलते भारी बारिश
- एनडीआरफ की कई टीमें तैनात
-
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले, दीघा में एनडीआरएफ द्वारा #CycloneYaas संभावित क्षेत्र से लोगों को निकाला जा रहा है.
-
ओडिशा में यास तूफान के चलते केंद्रपाड़ा में भारी बारिश.