'तितली' तूफान के कारण रद्द हुई कई ट्रेनें, कई के समय में बदलाव, यहां देखें लिस्ट

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर रेल मंडल से होकर ओडिशा की ओर जाने वाली दो रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया. तेज हवाओं के कारण रेलवे स्टेशन पर भारी नुकसान हो रहा है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर रेल मंडल से होकर ओडिशा की ओर जाने वाली दो रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया. तेज हवाओं के कारण रेलवे स्टेशन पर भारी नुकसान हो रहा है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
'तितली' तूफान के कारण रद्द हुई कई ट्रेनें, कई के समय में बदलाव, यहां देखें लिस्ट

तितली तूफान के बाद रद्द हुई ट्रेनें

तूफान तितली के कारण आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अब जानमाल की भारी क्षति की खबरें सामने आ रही हैं. आंध्र प्रदेश में तितली तूफान से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. तूफान की स्थिति से बिगड़ते हालात के बीच रेलवे ने भी उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर रेल मंडल से होकर ओडिशा की ओर जाने वाली दो रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया. तेज हवाओं के कारण रेलवे स्टेशन पर भारी नुकसान हो रहा है.

Advertisment

तितली तूफान के कारण 11 अक्टूबर को रद्द होने वाली ट्रेनें

हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 18645)

विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर (ट्रेन नंबर- 58528)

यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 12864)

गुवाहाटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 12509)

मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 15227)

पारादीप विशाखापत्तनम (ट्रेन नंबर- 22809)

विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 18645)

संतरागाछी-चेन्नई स्पेशल (ट्रेन नंबर- 06057)

11 अक्टूबर के लिए जिन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 12860) हावड़ा से दोपहर 01:40 से खुलने के बदले शाम 06:00 बजे खुलेगी.

खड़गपुर-विल्लुपुरम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 22603) खड़गपुर से दोपहर 02:05 बजे खुलने के बदले शाम 06:05 बजे खुलेगी.

हावड़ा-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 18409) हावड़ा से शाम 7.00 बजे खुलने के बदले 12 अक्टूबर को रात 01:30 बजे खुलेगी.

हावड़ा-चेन्नई मेल (ट्रेन नंबर- 12839) हावड़ा से रात 11.45 बजे खुलने के बदले 12 अक्टूबर को सुबह 08.00 बजे खुलेगी.

बता दें कि तितली तूफान से आंध्र प्रदेश और ओडिशा दोनों राज्य प्रभावित हो रहे हैं. ओडिशा के अब तक प्रभावित जिलों में गंजम, गजपति, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, भद्रक और बालासोर शामिल हैं. तूफान के चलते गंजम, गजपति और पुरी में भारी बारिश हुई.

और पढ़ें : Railway कर्मचारियों को दीवाली से पहले बोनस का ऐलान, जानें कितना मिलेगा पैसा

तूफान के चलते तीन लाख लोगों को अपने घरों को खाली करना पड़ा है। विस्थापितों के लिए कुल 1,112 राहत शिविर खोले गए हैं। गंजम में 105 गर्भवती महिलाओं और जगतसिंहपुर में 18 गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : News Nation Bureau

Southern Railway ओडिशा रेलवे trains cancelled Andhra Pradesh Railway तितली तूफान Cyclone तितली odisha Titli आंध्र प्रदेश ट्रेन Cyclone Titli Bhubaneswar
Advertisment