logo-image

तमिलनाडु और पुडुचेरी में Cyclone Nivar की हलचल, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, देखें Video

तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) दस्तक देने वाली है. आज रात निवार तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच तट पर पहुंचेगा.मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 120 से 130 किमी प्रति घंटे रहने की आशंका है.

Updated on: 25 Nov 2020, 08:10 PM

नई दिल्ली :

तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) दस्तक देने वाली है. आज रात निवार तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच तट पर पहुंचेगा.मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 120 से 130 किमी प्रति घंटे रहने की आशंका है.

तमिलनाडु में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. फ्लाइट्स और ट्रेनों को रद्द किया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने चक्रवात के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिये बृहस्पतिवार को चेन्नई, वेल्लोर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, नागापट्टिनम, तिरुवरूर, चेंगलपेट, कांचीपुरम समेत 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. 

मौसम विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा गया, “चक्रवाती तूफान के अगले 12 घंटे में अति विकराल रूप धारण की आशंका है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 25 नवंबर की रात या 26 नवंबर तड़के तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कराईकल और मामल्लापुरम तट से टकराने की आशंका है.

चक्रवात के प्रभाव से चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में रातभर बारिश हुई और निचले स्थानों में जलजमाव हो गया. इस बीच लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि चेम्बरमबक्कम झील से एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा क्योंकि इसमें पानी अधिकतम स्तर पर पहुंचने वाला है.