Cyclone Michaung: चेन्नई में तबाही मचा रहा चक्रवात, सड़कें पानी से लबालब, 135 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

Cyclone Michaung: मिचौंग ने दस्तक देने से पहले ही चेन्नई में तबाही मचानी शुरू कर दी है. यह मंगलवार को आंध्र प्रदेश में टकराएगा. इससे पहले ही चक्रवात का असर दिखने लगा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Cyclone Michaung

Cyclone Michaung( Photo Credit : social media)

Cyclone Michaung: मिचौंग चक्रवात ने सैकड़ों किमी दूर से तबाही मचानी शुरू कर दी है. चेन्नई के साथ उसके आसपास के क्षेत्रों में हालत बदतर हो चुके हैं. सड़कों पर पानी लबालब है. यहां पर नाव चलाने की नौबत आ चुकी है. वहीं आसपास के ऐरिया में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. सबसे अधिक असर सड़कों पर दिखाई दे रहा है. दूसरी ओर 135 से अधिक ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं. वहीं हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि यही हाल रहा तो चेन्नई में 2015 में आई बाढ़ यहां पर दोबारा आ सकती है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Election Result: CM पद को लेकर बोले शिवराज, जनता का आशीर्वाद मिला, पार्टी तय करेगी कहां काम करना होगा

मिचौंग चक्रवात अभी बंगाल की खाड़ी के आसपास सक्रिय है. यह कल यानि मंगलवार को आंध्र प्रदेश पहुंच जाएगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 115 किमी प्रति घंटा से अधिक होने के आसार हैं. इसे खतरे का संकेत माना जा रहा है. मिचौंग अभी चेन्नई से दूर है, इसके बावजूद ये यहां पर तबाही मचा रहा है. लोग अपने घर में दुबके हुए हैं. सड़कों पर पानी लबालब है. सड़कों पर पानी में कारें तैर रही हैं. कही कई जगहों पर बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है. इस दौरान कई जगहों पर इंटरनेट सेवा भी रोक  दी गई है. 

आंध्रप्रदेश से टकराएगा

मिचौंग गंभीर चक्रवात बन चुका है. चेन्नई और उसके आसपास ​के जिलों के साथ आंध्रप्रदेश के कुछ भागों में भी तूफान का असर देखा जा रहा है. अमरावती मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, तूफान धीरे-धीरे तेजी पकड़ रहा है. मंगलवार सुबह इसके नेल्लोर और मछलीपट्टम से गुजरने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 100 से 110 किमी रहेगी. ऐसा कहा जा रहा है कि इसका असर तीन दिन रहने वाला है. 

144 ट्रेनें रद्द, 70 उड़ाने प्रभावित

मिचौंग तूफान की वजह से भारतीय रेल ने करीब 144 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अगले 24 घंटे में इनकी संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा चेन्नई में भारी बारिश के कारण 70 से ज्यादा उड़ाने रद्द हो चुकी हैं. इसके साथ 33 से ज्यादा फ्लाइट केंपेगौंड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट हो चुकी हैं.

Source : News Nation Bureau

cyclone michaung newsnation cyclone michaung update live cyclone michaung update cyclone michaung path newsnationtv
      
Advertisment