/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/20/RAINS-42_5-57.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
मौसम विभाग ने दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है. विशेष राहत आयुक्त बीपी सेठी ने आशंका जताई है कि आधी रात को चक्रवाती तूफान गोलापुर पार कर जाएगा. इससे गंजम, गजपति, पुरी, और खुर्दा जिले प्रभावित होंगे. इसके साथ ही रायगढ़, कालाहांडी, कंधमाल, कोरापुट और गजपति में भारी बारिश हो सकती है.
A cyclonic storm is expected to cross Gopalpur at midnight. Ganjam,Puri,&Khurda districts will be affected. Rayagada, Kalahandi, Kandhamal,Koraput&Gajapati will receive heavy rainfall.We have asked district administrators to stay alert: BP Sethi, Spl Relief Commissioner, Odisha pic.twitter.com/S1eLV2uEg8
— ANI (@ANI) September 20, 2018
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी मध्य और इससे जुड़े पूर्वी मध्य हिस्से में बना दबाव तेजी से आगे बढ़ रहा है.
चक्रवाती तूफान को देखते हुए मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र के अंदर न जायें. मौसम विभाग ने कहा है कि दवाब तेज होकर चक्रवाती तूफान में बदलने और फिर पश्चिम-उत्तरपश्चित की तरफ बढ़ने की आशंका है और यह गोपालपुर के निकट दक्षिण ओडिशा व उत्तर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के होकर गुजरेगा.
और पढ़ें : आरएसएस मुस्लिमों को स्वीकार नहीं करेगा: मायावती
Source : News Nation Bureau