Advertisment

Cyclone Hamoon: 'हामून' का खतरा मंडराया, अरब सागर के बाद बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान

Cyclone Hamoon: वर्ष 2018 में भी इस तरह के हालात पैदा हुए थे. देश के पूर्व और पश्चिम दोनों ओर से चक्रवात ने उभार लिया था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Cyclone Hamoon

Cyclone Hamoon( Photo Credit : social media)

Advertisment

Cyclone Hamoon: भारत से सटे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक साथ दो चक्रवात उभर रहे हैं. जहां अरब सागर में ‘तेज’ भीषण चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. वहीं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘हामून’ उभर रहा है. अभी ये शुरुआती दौर में है. वर्ष 2018 में  इस तरह के हालात बने थे. उस समय देश के पूर्व और पश्चिम दोनों ओर से चक्रवात उत्पन्न हुआ था. आईएमडी के अनुसार, चक्रवात हामून भी सक्रिय हो चुके हैं. पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार तक ज्यादा तीव्र हो सकता है. इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल के तटों समेत ये उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले बिगड़ी दिल्ली-NCR की आबोहवा, बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI

24 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने के संकेत

मौसम विभाग के अनुसार, हामून के 24 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने खास संकेत दिए गए हैं. रविवार रात को उत्तर-पूर्व की ओर से बढ़ने के बाद यह सिस्टम वर्तमान में पश्चिम-मध्य बंगाल  की खाड़ी में स्थित है. यह ओडिशा के पारादीप से करीब 400 किमी और पश्चिम बंगाल में दीघा से 550 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित रहने वाला है. 

12 घंटों में चक्रवाती तूफान बदलने की संभावना

आईएमडी ने इस बात की सूचना दी कि ‘अगले 12 घंटों में ये चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना बनी हुई है. इसके उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और गहरे दबाव के रूप में 25 अक्टूबर की शाम को खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की अधिक संभावना बनी हुई है. ओडिशा सरकार ने ​सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट कर दिया है. इसके साथ किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. प्रशासन को भारी बरसात की हालत में निचले इलाकों से लोगों को जल्द से जल्द निकालने के आदेश दिए गए हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • ओडिशा सरकार ने ​सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट कर दिया
  • किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा
  • निचले इलाकों से लोगों को जल्द से जल्द निकालने के आदेश

 

Arabian Sea newsnation Cyclone Tej Update Bay of Bengal Cyclone Tej Cyclone Hamoon newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment