फानी तूफान (Cyclone Fani): ओडिशा में फंसे पर्यटकों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंयोंझार रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर पर रुकेगी.

भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंयोंझार रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर पर रुकेगी.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
फानी तूफान (Cyclone Fani): ओडिशा में फंसे पर्यटकों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

तूफान फेनी (फाइल फोटो)

ओडिशा (Odisha) तट पर चक्रवाती तूफान फेनी (Cyclone Fani) के आने के मद्देनजर पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने पर्यटकों के लिए गुरुवार को पुरी से शालीमार तक एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ईसीओआर के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन गुरुवार को पुरी से दोपहर 12 बजे निकलेगी.

Advertisment

इसके बाद यह खुरदा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंयोंझार रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य, शयनयान, वातानुकूलित तृतीय और द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे. इसमें आरक्षित और अनारक्षित - दोनों सुविधाओं वाले कोच होंगे. यह दोपहर लगभग 1.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश पहुंचा FANI तूफान, कई जिलों में बारिश शुरू, ऐसे मचा सकता है भारी तबाही

रेलवे ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए लगभग 103 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. तूफान के गोपालपुर और चांदबली के बीच ओडिशा के तट पर तीन मई को दोपहर तक आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Cyclone Fani: Railway ने 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की, सफर से पहले चेक कर लें

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि तूफान फेनी 'अत्यधिक गंभीर चक्रवाती' तूफान बन चुका है जो फिलहाल विशाखापत्तनम के दक्षिण - दक्षिणपूर्व में लगभग 225 किलोमीटर दूर तथा पुरी से दक्षिण- दक्षिणपश्चिम में 430 किलोमीटर दूर है.

Source : IANS

AAI Alert airports airport authority Cyclone Fani coastal airports ecor Special trains for tourists in Odisha
      
Advertisment