Cyclone Biparjoy: 155 Km/h की स्पीड से इस राज्य की ओर बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय, भारी तबाही का खतरा

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात राज्य के लिए खतरा पैदा कर दिया है. बिपरजॉय गुजरात की तरफ 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है और कल तक तटीय इलाकों से टकरा सकता है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Cyclone Biparjoy

Cyclone Biparjoy( Photo Credit : News Nation)

Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी के साथ गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि चक्रवात बिपरजॉय कल यानी गुरुवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों के साथ ही पाकिस्तान के तटवर्ती इलाकों से भी टकरा सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के चलते 15 जून को कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.

Advertisment

44,000 से ज़्यााद लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए

 DIG एनडीआरएफ मोहसिन शाहिदी  ने चक्रवात बिपरजोय पर कहा कि गुजरात में 15 तारीख की शाम चक्रवात का लैंडफॉल होने वाला है, इसके मद्देनज़र NDRF की 18 टीम की तैनाती की गई है, SDRF की 13 टीम मौजूद है. स्थिति को देखते हुए 44,000 से ज़्यााद लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए हैं. कंट्रोल रूम सक्रिय है। लोगों से घर पर रहने की अपील है. 

चक्रवात बिपरजोय पोरबंदर से 350 किमी, द्वारका से 290 किमी दूरी पर केंद्रभूत है

आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात बिपरजोय पोरबंदर से 350 किमी, द्वारका से 290 किमी दूरी पर केंद्रभूत है. हमारे पूर्वानुमान के मुताबिक यह 15 जून को शाम के समय तट से टकराएगा जिसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा तक होगी. चक्रवात बिपरजोय को लेकर NDRF में जनरल डिप्टी चिकित्सा अधिकारी डॉ विरल चौधरी ने कहा कि हमारी कल तक 17 टीमें तैनात थीं और 2 टीमें रिज़र्व में थी। आज उन दोनों टीमों को भी बुला लिया गया है. इन दोनों टीमों को नखत्राणा और भुज के लिए मूव किया है. लैंडफॉल से पहले हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को निकालने का कार्य कर रहे हैं.

बिपरजॉय चक्रवात के मांडवी और नलिया, हॉटस्पॉट हैं

गुजरात में नलिया के पुलिस सब इंस्पेक्टर वी.आर. उल्वा ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात के मांडवी और नलिया, हॉटस्पॉट हैं. इसके लिए हमने जनता को जागरूक कर दिया है. इसके साथ ही SDRF और NDRF की एक-एक टीम तैनात की गई है जो किसी भी आपात स्थिति में बचाव अभियान चलाएगी. द्वारका के SDM पार्थ तलसानिया ने कहा कि कल शाम से चक्रवात की दिशा में बदलाव हुआ है. चक्रवात जो पहले द्वारका के ज्यादा करीब से जाने वाला था, वो अब थोड़ा पश्चिम की तरफ मुड़ गया है। अब शायद द्वारका कम प्रभावित हो. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमने पूरे ज़िले में करीब 4,500 लोगों को सुरक्षित शेल्टर होम में पहुंचा दिया है. द्वारका और ओखा दोनों जगहों पर NDRF की एक-एक टीम मौजूद है. 

Source : News Nation Bureau

Cyclone Biparjoy updates pm modi on cyclone biparjoy Cyclone Biparjoy Live updates Cyclone Biparjoy Latest Update Cyclone Biparjoy Cyclone Biparjoy Live Tracker Cyclone Biparjoy Live updates in hindi Cyclone Bipar Cyclone Biparjoy Cyclone Biparjoy Live
      
Advertisment