Advertisment

ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागृति लाने के लिए साइकिल यात्रा

ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागृति लाने के लिए साइकिल यात्रा

author-image
IANS
New Update
Cycle tour

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग एक बड़ी चुनौती बन रहा है, इसके लिए प्रति जनजागृति लाने के लिए कर्नाटक के दो युवा साइकिल यात्रा पर निकले है। यह दोनों युवा साइकिल यात्री मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुॅचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देानों यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ पैाधा भी रोपा।

कर्नाटक के धनुष एम और हेमंत, ग्लोबल वार्मिंग के संबंध में लोगों को जागरूक करने और साक्षरता के महत्व से अवगत कराने के लिए 29 राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेशों की 24000 किमी की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। यह साइकिल यात्री भेापाल पहुॅचे है। मुख्यमंत्री चौहान ने इन दोनांे साइकिल यात्रियों का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा मैं युवा धनुष और हेमंत को ग्लोबल वार्मिंग एवं वयस्कों की साक्षरता के प्रति जागृति के इस पुनीत प्रयास के लिए अभिनंदन करता हूं तथा इस पावन ध्येय की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही मुझे खुशी है कि उनके इस प्रयास को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा।

चौहान ने उम्मीद जताई है कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को ग्लोबल वार्मिंग एवं वयस्कों की साक्षरता के प्रति जागरुक करना है।

इसके अलावा मुख्यंत्री चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में मिशन पॉसिबल-सेव एनवायरन्मेंट के धनुष एम और हेमंत वाय वी के साथ गुलमोहर और केसिया का पौधा लगाया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment