भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन शुक्रवार के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सायना ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कनाडा की रेचल होंडरिक को मात दी।
लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने केवल 32 मिनट के भीतर रेचल को सीधे गेमों में 21-8, 21-13 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया है।
सेमीफाइनल में अब सायना का सामना शनिवार को सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड की कस्र्टी गिलमोर से होगा।
और पढ़ें: CWG 2018: कुश्ती में चला बजरंग पुनिया का दांव, सेमीफाइनल में बनाई जगह
Source : IANS