ओडिशा के कटक में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में भिड़त हो गई है। इस भिड़ंत में दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना के कारणों को लेकर अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के कोच दब गए।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। फोटो में जिस कोच को देखा जा रहा है, वो वेंडर कोच है।