/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/17/38-NarendraModi.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नोटबंदी पर एक तरफ सड़क से लेकर संसद तक विपक्षी दल हमलावर है वहीं सरकार इसे सफल बनाने के लिए जोर-शोर से जुटी है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिव्यू मीटिंग की। बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और वित्त मंत्रालय के कई आला अफसर मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने देशभर में नोटबंदी के बाद उपजी परिस्थिति का जायजा लिया। साथ ही एटीएम और बैंकों में पैसे की उपलब्धता और कमी को दूर करने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली।
इससे पहले सरकार ने लोगों की परेशानी दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं। खासकर किसानों और शादियों में पैसे की जरूरत को देखते हुए बैंकों से पैसा निकालने में ढील दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध की घोषणा की थी।
और पढ़ें: देशभर के 2500 पेट्रोल पंप पर 2000 रुपये निकाल सकते हैं आप (Video)
और पढ़ें: शादी के लिए 2.5 लाख, किसानों को 25 हजार के अलावा जानें वित्त सचिव के कई बड़े ऐलान
Source : News Nation Bureau