logo-image

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में तीसरे दिन भी कर्फ्यू, बीजेपी के दो बड़े नेताओं की हत्या को दिया गया अंजाम

सेना ने किश्तवाड़ के कर्फ्यू क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जबकि पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भदरवाह और डोडा जिले में तैनात किया गया.

Updated on: 03 Nov 2018, 11:01 AM

जम्मू:

जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को तीसरे दिन कर्फ्यू जारी है. बीजेपी के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की गुरुवार रात को हुई हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से कर्फ्यू लगा है. सेना ने किश्तवाड़ के कर्फ्यू क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जबकि पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भदरवाह और डोडा जिले में तैनात किया गया. जम्मू एवं कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण है.

इन हत्याओं की जांच के लिए किश्तवाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी की एक टीम का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक खूंखार आतंकी हुआ गिरफ्तार, गोला बारूद भी बरामद

गौरतलब है कि गुरुवार शाम को अनिल और अजीत परिहार स्टेशनरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे कि तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर गोलीबारी कर दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उनके भाई का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हुआ. प्रशासन ने किश्तवाड़ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं.