क्यूबा के पूर्व पधानमंत्री फिदेल कास्त्रो के बेटे ने की आत्महत्या

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के बेटे फिदेल एंजेल कास्त्रे डियाज बलार्ट ने हवाना में आत्महत्या कर ली। कास्त्रो डियाज बलार्ट (68) का शव गुरुवार सुबह मिला। वह अवसाद से जूझ रहे थे।

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के बेटे फिदेल एंजेल कास्त्रे डियाज बलार्ट ने हवाना में आत्महत्या कर ली। कास्त्रो डियाज बलार्ट (68) का शव गुरुवार सुबह मिला। वह अवसाद से जूझ रहे थे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
क्यूबा के पूर्व पधानमंत्री फिदेल कास्त्रो के बेटे ने की आत्महत्या

फिदेल एंजेल कास्त्रे डियाज बलार्ट (फाइल फोटो)

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के बेटे फिदेल एंजेल कास्त्रे डियाज बलार्ट ने हवाना में आत्महत्या कर ली। कास्त्रो डियाज बलार्ट (68) का शव गुरुवार सुबह मिला। वह अवसाद से जूझ रहे थे।

Advertisment

उन्हें 'फिदेलिटो' नाम से जाना जाता था। वह फिदेल कास्त्रो की पहली संतान थे। फिदल कास्त्रो का नवंबर 2016 में निधन हो गया था।

बीबीसी के मुताबिक, कास्त्रो डियाज बलार्ट परमाणु भौतिकशास्त्री के तौर पर कार्य कर रहे थे।

क्यूबा के आधिकारिक समाचार पत्र ग्रानमा के मुताबिक, 'फिदेल कास्त्रो डियाज बलार्ट ने आज सुबह अपनी जान ले ली। चिकित्सकों का एक समूह पिछले कई महीनों से उनका इलाज कर रहा था। वह अवसाद से जूझ रहे थे।'

और पढ़ें: अफगानिस्तान का दावा- आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई, हमारे पास ठोस सबूत

वह क्यूबा काउंसिल ऑफ स्टेट के वैज्ञानिक सलाहकार थे। वह क्यूबा की अकादमी ऑफ साइंसेज के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

उन्होंने अपने जीवनकाल में कई किताबें लिकीं।

टेलीविजन पर प्रसारित ऐलान के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार परिवार द्वारा नियोजित होगा लेकिन अभी इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

और पढ़ें: पाकिस्तान में सिंध के मंत्री और उनका पत्नी बेडरूम में मृत मिले

Source : IANS

suicide Cuba Havana eldest Commits Prime Minister Cuba Fidel Castro
Advertisment