BSF के बाद CRPF जवान का वीडियो वायरल, पीएम मोदी से सुविधा बढ़ाने के लिए की अपील

बीएसएफ जवान तेज बहादुर के खुलासे के बाद खड़ा हुआ विवाद थमा भी नहीं था कि एक और जवान ने वीडियो जारी कर सीआरपीएफ को मिल रही सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए हैं।

News Nation Bureau | Edited By : Jeevan Prakash | Updated on: 12 Jan 2017, 02:30:47 PM

highlights

  • बीएसएफ के बाद सीआरपीएफ जवान ने सुविधाओं पर उठाए सवाल
  • सीआरपीएफ जवान ने वीडियो जारी कर कहा, हमलोगों की पेंशन बंद हो गई है 
  • जवान ने कहा, 20 साल बाद हम नौकरी छोड़कर जाएंगे तो क्या करेंगे?

नई दिल्ली:  

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान तेज बहादुर के खुलासे के बाद खड़ा हुआ विवाद थमा भी नहीं था कि एक और जवान ने वीडियो जारी कर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) को मिल रही सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए हैं।

सीआरपीएफ के जवान जीत सिंह ने वीडियो जारी कर सेना और पैरामिलिट्री फोर्स में भेदभाव को लेकर सवाल उठाए हैं।

जीत सिंह ने कहा, 'दोस्तों आर्मी को पेंशन भी है। हमलोगों की पेंशन थी वो भी बंद हो गई। 20 साल बाद हम नौकरी छोड़कर जाएंगे तो क्या करेंगे?'

सीआरपीएफ जवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील भी की है। उन्होंने कहा, 'मैं सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का जवान हूं। मैं आप लोगों के जरिये हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री माननीय नरेंद्र मोदी तक एक संदेश पहुंचाना चाहता हूं।'

जीत सिंह से पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर ने वीडियो जारी कर अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। उन्होंने कहा था कि जवानों को घटिया खाना दिया जा रहा है। तेज बहादुर के आरोप के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई और जांच के आदेश दिये हैं।

और पढ़ें: सरकार ने कहा, सुरक्षा बल के जवानों के भोजन की गुणवत्ता पर आहार विशेषज्ञ रखेंगे नजर

First Published : 12 Jan 2017, 11:50:00 AM