सीआरपीएफ जवान ने अपने दो साथियों को मारी गोली, खुद की आत्महत्या की कोशिश

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में अपने दो साथियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार दी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में अपने दो साथियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार दी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सीआरपीएफ जवान ने अपने दो साथियों को मारी गोली, खुद की आत्महत्या की कोशिश

प्रतीकात्मक फोटो

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में अपने दो साथियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार दी. जवान की पहचान मुकेश बाबू के रूप में हुई है, जिसने शनिवार शाम किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पंथा चौक कैंप में अपने साथियों पर गोली चला दी.

Advertisment

पुलिस ने कहा, 'अपने साथियों को घायल करने के बाद सीआरपीएफ जवान ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जहां उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.' घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम में CRPF के दो जवान उस समय घायल हो गए, जब पत्‍थरबाजों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. पत्‍थरबाजों ने हमला उस समय किया, जब आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पत्रकार शुजात बुखारी को मारने वाले नवीद जट्ट को मार गिराया.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने दो आतंकियों के मारे जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, 'यह सप्ताह काफी अच्छा रहा. वो सभी आतंकी जिन्होंने कुलगाम, पुलवामा और शोपियां बेल्ट में निर्दोष लोगों की हत्या की सभी को मार गिराया गया है. जांच में यह पता चला है कि आज बडगाम में मारे गए दो आतंकियों में से एक नवीद जट्ट लश्कर का आतंकी था.'

Source : News Nation Bureau

CRPF crpf jawan CRPF jawan shot
      
Advertisment