/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/14/45-Kashjmirviolence.jpg)
सीआरपीएफ जवानों से बदतमीजी के मामले में पांच गिरफ्तार (फाइल फोटो)
श्रीनगर सीट पर 9 अप्रैल को हुए उप-चुनाव के दौरान CRPF जवान के साथ दुर्व्यवहार के मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीआरपीएफ जवानों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद सीआरपीएफ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने कहा, 'अभी तक इस मामले में 11 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है जबकि घटना का मुख्य अभियुक्त अभी तक फरार है।'
11 identified, 5 of them arrested, 2 others being questioned & the main accused is absconding: SP Vaid, J&K DGP on CRPF assault video. pic.twitter.com/er2xiffIhN
— ANI (@ANI_news) April 14, 2017
श्रीनगर उप-चुनाव के दौरान हिंसा की खबरों के बीच एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ युवा सीआरपीएफ जवानों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि जवान चुप-चाप आगे बढ़ जाते हैं। वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में कश्मीर के अलगाववादियों के खिलाफ गुस्से का माहौल है।
और पढ़ें: उमर का सेना पर आरोप, पत्थरबाजों से ऐसे निपट रही आर्मी
HIGHLIGHTS
- श्रीनगर उप-चुनाव के दौरान सीआरपीएफ जवानों से बदतमीजी के मामले मेें पांच गिरफ्तार
- सीआरपीएफ जवानों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी
Source : News Nation Bureau