सीआरपीएफ जवानों से मारपीट के मामले में पांच गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

श्रीनगर सीट पर 9 अप्रैल को हुए उप-चुनाव के दौरान CRPF जवान के साथ दुर्व्यवहार के मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

श्रीनगर सीट पर 9 अप्रैल को हुए उप-चुनाव के दौरान CRPF जवान के साथ दुर्व्यवहार के मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सीआरपीएफ जवानों से मारपीट के मामले में पांच गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

सीआरपीएफ जवानों से बदतमीजी के मामले में पांच गिरफ्तार (फाइल फोटो)

श्रीनगर सीट पर 9 अप्रैल को हुए उप-चुनाव के दौरान CRPF जवान के साथ दुर्व्यवहार के मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

सीआरपीएफ जवानों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद सीआरपीएफ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी।

और पढ़ें: सीआरपीएफ जवान की पिटाई वाला वायरल वीडियो सही पाया गया, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने कहा, 'अभी तक इस मामले में 11 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है जबकि घटना का मुख्य अभियुक्त अभी तक फरार है।'

श्रीनगर उप-चुनाव के दौरान हिंसा की खबरों के बीच एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ युवा सीआरपीएफ जवानों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि जवान चुप-चाप आगे बढ़ जाते हैं। वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में कश्मीर के अलगाववादियों के खिलाफ गुस्से का माहौल है।

और पढ़ें: उमर का सेना पर आरोप, पत्थरबाजों से ऐसे निपट रही आर्मी

HIGHLIGHTS

  • श्रीनगर उप-चुनाव के दौरान सीआरपीएफ जवानों से बदतमीजी के मामले मेें पांच गिरफ्तार
  • सीआरपीएफ जवानों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी

Source : News Nation Bureau

CRPF Video CRPF assault video case
Advertisment