वाणी कपूर की बेबाक राय, 'फिल्मों में महिला कलाकारों की भूमिका सीमित, ओटीटी पर असली मौका'
माही के घर के बाहर पहुंचे फैंस, केक काटकर मनाया जन्मदिन
पंजाब: होशियारपुर में दर्दनाक बस हादसा, सीएम मान ने जताया दुख
दुनिया का हर छठा व्यक्ति इस घातक बीमारी का शिकार, प्रति घंटे हो रही है 100 मौतें
चांदी के गहने बच्चों को देते हैं अच्छी सेहत और सुरक्षा, जानिए इससे होने वाले फायदे
दिल्ली : द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 29 लोगों को किया डिपोर्ट
यूपी : फीस माफ होने के साथ शुरू हुई पंखुड़ी की पढ़ाई, बोली-थैंक्यू महाराज जी
मांग बढ़ने से भारत का सीमेंट उद्योग वित्त वर्ष 2026 में अधिक लाभ कमा सकता है : रिपोर्ट
भारती सिंह को जन्म नहीं देना चाहती थीं उनकी मां, कॉमेडियन की मम्मी ने खुद किया ये खुलासा

झारखंडः लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान चलाकर जवानों ने जब्त किया हथियार और विस्फोटक

झारखंड में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोलाबारूद बारामद किया है।

झारखंड में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोलाबारूद बारामद किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
झारखंडः लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान चलाकर जवानों ने जब्त किया हथियार और विस्फोटक

लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान चलाकर जवानों ने जब्त किया हथियार

झारखंड में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोलाबारूद बारामद किया है। जवानों ने लोहरदगा के जंगलों से करीब दो सौ किलो विस्फोटक समाग्री बराम दिया है।

Advertisment

संयुक्त अभियान में जवानों ने पांच हजार से ज्यादा डेटोनेटर्स, इक्कीस हजार छह सौ फिट कॉर्डेक्स तार सहित कई अन्य सामान बरामद किया है। हालांकि इस दौरान सभी नक्सली भागने में सफल हो गए।

छापेमारी बागरू थाने क्षेत्र में हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सली छिपे हुए हैं और उनके पास भारी मात्रा में गोलाबारूद है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर दलबल के साथ पहुंची।

इसे भी पढ़ेंः लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान चलाकर जवानों ने जब्त किया हथियार और तीन हजार जिंदा कारतूस

हालांकि इस बात की जानकारी मिलते ही सभी नक्सली भागने में सफल हो गए। जबकि उनके पास मौजूद हथियार और विस्फोटक जवानों ने जब्त कर लिया।

इससे पहले भी लोहरदगा जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक दर्जन से ज्यादा हथियार और 3,000 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किया था।

अधिकारियों ने बताया था कि जिले में सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवानों ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने एक लाइट मशीन गन (एलएमज) एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, एक एके- 47 बंदूक बरामद किया था।

आईपीएल की खबरों को पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मिलकर गोलाबारूद बारामद किया है
  • जवानों पांच हजार से ज्यादा डेटोनेटर्स और दो सौ किलो विस्फोटक किया बरामद 

Source : News Nation Bureau

jharkhand-police Jharkhand CRPF naxal Lohardaga
      
Advertisment