CRPF के 59 जवान पर दी सफाई कहा, 'गायब नहीं हुए जवान'

सूत्रों के मुताबिक इनकी ट्रेनिंग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रिजनल ट्रेनिंग सेंटर में पूरी हुई थी। यह जवान क्यों और कैसे गायब हुए, इसका पता अभी नहीं चल सका है।

सूत्रों के मुताबिक इनकी ट्रेनिंग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रिजनल ट्रेनिंग सेंटर में पूरी हुई थी। यह जवान क्यों और कैसे गायब हुए, इसका पता अभी नहीं चल सका है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
CRPF के 59 जवान पर दी सफाई कहा, 'गायब नहीं हुए जवान'

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) से एक चौंकाने वाली खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ के 205 कोबरा बटालियन के 59 ट्रेनी जवान गायब हो गए हैं।

Advertisment

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इन सभी जवानों ने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया है कि यह सभी तैनाती के लिए जम्मू-सियालदाह एक्सप्रेस से गया जा रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक इनकी ट्रेनिंग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रिजनल ट्रेनिंग सेंटर में पूरी हुई थी। यह जवान क्यों और कैसे गायब हुए, इसका पता अभी नहीं चल सका है। सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक अगर ऐसा जानबूझकर किया गया है तो इस मामले में सजा के तौर पर ज्यादा से ज्यादा एक महीने की तनख्वाह काटी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: BSF के बाद CRPF जवान का वीडियो वायरल, पीएम मोदी से सुविधा बढ़ाने के लिए की अपील

HIGHLIGHTS

  • CRPF के 205 कोबरा बटालियन के 59 ट्रेनी जवान गायब हो गए हैं
  • सभी जवान तैनाती के लिए जम्मू-सियालदाह एक्सप्रेस से गया जा रहे थे

Source : News Nation Bureau

CRPF Gaya jammu sealdah express
Advertisment