/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/06/12-crpf.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) से एक चौंकाने वाली खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ के 205 कोबरा बटालियन के 59 ट्रेनी जवान गायब हो गए हैं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इन सभी जवानों ने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया है कि यह सभी तैनाती के लिए जम्मू-सियालदाह एक्सप्रेस से गया जा रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक इनकी ट्रेनिंग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रिजनल ट्रेनिंग सेंटर में पूरी हुई थी। यह जवान क्यों और कैसे गायब हुए, इसका पता अभी नहीं चल सका है। सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक अगर ऐसा जानबूझकर किया गया है तो इस मामले में सजा के तौर पर ज्यादा से ज्यादा एक महीने की तनख्वाह काटी जा सकती है।
59CRPF trainees of 205 CoBRA Bn going to Gaya for deployment went missing from Jammu-Sealdah Exp sans informing earlier today: CRPF sources
— ANI (@ANI_news) February 6, 2017
As per CRPF maximum punishment to such trainees is deduction of 1 month salary: CRPF sources
— ANI (@ANI_news) February 6, 2017
यह भी पढ़ें: BSF के बाद CRPF जवान का वीडियो वायरल, पीएम मोदी से सुविधा बढ़ाने के लिए की अपील
CRPF issues clarification regarding the 59 trainees of 205CoBRA Bn, who went missing from train sans informing before their first deployment pic.twitter.com/hXTY1XolvF
— ANI (@ANI_news) February 6, 2017
HIGHLIGHTS
- CRPF के 205 कोबरा बटालियन के 59 ट्रेनी जवान गायब हो गए हैं
- सभी जवान तैनाती के लिए जम्मू-सियालदाह एक्सप्रेस से गया जा रहे थे
Source : News Nation Bureau