वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने बुधवार को 10 उड़ानें रद्द की

वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज की बुधवार को 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं. एक दिन पहले मंगलवार को कंपनी ने चार विमानों को खड़ा कर दिया था.

वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज की बुधवार को 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं. एक दिन पहले मंगलवार को कंपनी ने चार विमानों को खड़ा कर दिया था.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने बुधवार को 10 उड़ानें रद्द की

जेट एयरवेज (फाइल फोटो)

वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज की बुधवार को 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं. एक दिन पहले मंगलवार को कंपनी ने चार विमानों को खड़ा कर दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चार बोइंग-737 की 19 उड़ानें मंगलवार को रद्द कर दी गईं. हालांकि, बुधवार को बेड़ा प्रबंधन के कारण रद्द की गईं उड़ानों की संख्या कम थी.

Advertisment

ऐसी अटकलें हैं कि विमानों के पट्टे की बकाया राशि का भुगतान न करने और कल-पुर्जों की कमी के कारण इनका परिचालन रोका गया.

जेट एयरवेज ने हालांकि, इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि इन विमानों का परिचालन रोकने का सबसे बड़ा कारण बेड़ा प्रबंधन और संचालन है. यह अस्थायी प्रकृति का है.

हाल में जेट एयरवेज वित्तीय संकट में आ गई, और कंपनी की साझेदार एतिहाद और बैंकों के एक संघ के बीच एक बचाव योजना पर काम चल रहा है.

और पढ़ें : अब मार्च से गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से लें उड़ान का मजा

वर्तमान में जेट एयरवेज के पास 120 से अधिक विमान हैं. उस पर 8,000 करोड़ रुपये का ऋण है और इसमें से कुछ राशि बैंकों द्वारा शेयरों में परिवर्तित की जा सकती है.

जेट एयरवेज ने सोमवार को कहा था कि 21 फरवरी को कंपनी की आम बैठक होगी. इस बैठक में ऋण को शेयरों या परिवर्तनीय उपकरणों या अन्य प्रतिभूतियों में परिवर्तित करने पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए एक विशेष प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.

Source : IANS

Jet Airways Airlines flights Delhi flights फ्लाइट्स जेट एयरवेज jet airways flights
Advertisment