Advertisment

अपराधियों की कोई जाति नहीं होती, उनका कोई धर्म नहीं होता, CM ऑफिस ने किया ट्वीट

अपराधियों की कोई जाति नहीं होती, उनका कोई धर्म नहीं होता : योगी आदित्यनाथ

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Yogi

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कानपुर में लैब असिस्टेंट संजीत यादव की हत्याके बाद विपक्ष योगी सरकार पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की मायावती ने कहा कि यूपी में जंगलराज है. विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से कई ट्वीट किए गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ की ऑफिस की ओर से कहा गया कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती, उनका कोई धर्म नहीं होता. आपकी सरकार ने समाज से ऐसे तत्वों को साफ करने की ठान ली है शायद इसीलिए इतना शोर मच रह है पर हम शांत नहीं बैठने वाले. जीरो टॉलरेंस के वार से अपराधी असहाय व उनके संरक्षक व्याकुल हैं.

यह भी पढ़ें- कानपुर जा रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने लिया हिरासत में

इसके बाद कहा गया कि 'यह सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व का ही सुफल है कि यूपी में कभी मृत्यु का पर्याय रहा इंसेफेलाइटिस, आज मृत्यु शैया पर है. यही नहीं सक्रिय एवं संवर्धित स्वास्थ्य सेवाओं की सहज उपलब्धता से यूपी में कोरोना से मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम है.'

आगे ट्वीट में कहा गया, 'कोरोना की वैश्विक आपदा में भी प्रधानमंत्री की प्रेरणा से सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' की संकल्पना आकार ले चुकी है. सवा करोड़ से भी अधिक लोगों को एक दिन में रोजगार उपलब्ध कराने का भागीरथी कार्य उसकी एक झांकी है.'

यह भी पढ़ें- शिक्षा का जुनून : बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन खरीदने को बेची गाय

क्राइम ग्राफ को लेकर कहा गया, 'यूपी में आपको तंग करने वाले, बहू-बेटियों को परेशान करने वाले अपराधियों को सजा देने और उनकी नियति तक पहुंचाने हेतु आपकी सरकार प्रतिबद्ध है. अतएव अपराधी संरक्षक मुदित न हों. शीघ्र ही 'भय भंजक, दुष्ट निकंदन' का प्रभामंडल उन्हें पुनः रुदाली बनने का अवसर देगा.'

Source : News Nation Bureau

uttar-pradesh-news CM Office UP CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment