अंडमान सागर में गुयाना के आकार के कई तेल क्षेत्र मिलने की उम्मीद : हरदीप पुरी
बच्चों को राष्ट्रीयता से ओतप्रोत पुस्तकें पढ़ाना जरूरी: मदन दिलावर
महाराष्ट्र विधानसभा में हनीट्रैप मामला गरमाया: कार्रवाई की मांग पर विपक्ष का वॉकआउट
महिला आरक्षण से फ्री बिजली तक...बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 17 दिन में लिए 10 बड़े फैसले
तमिलनाडु स्कूल वैन हादसा : एनएचआरसी ने लिया संज्ञान, रेलवे और राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
कार्डियोलॉजिस्ट से भी ज्यादा सटीक एआई टूल 'इकोनेक्स्ट', कम लागत में बताएगा दिल का हाल
वित्त वर्ष 2026-27 में नेट एनुअल ऑफिस लीज 50 मिलियन स्क्वायर फीट को पार कर जाएगी : रिपोर्ट
भारत का एग्री-टेक सेक्टर कैलेंडर वर्ष 2029 तक 60 करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा : रिपोर्ट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने सबको पीछे छोड़ा, टीआरपी लिस्ट में चौथी बार बना नंबर 1, यहां देखें टॉप 10 शोज

Bihar: अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

बिहार के सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

बिहार के सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Bihar: अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि एक पुलिस जवान घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी करने गए विशेष जांच दल (एसआइटी) की टीम के वाहन पर अपराधियों ने मढ़ौरा बाजार पर अचानक हमला कर दिया और अंधाधुंध गोलबारी कर दी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मोहन भागवत ने कहा- कहा जाता था असम एक दिन कश्मीर बन जाएगा, लेकिन...

इस घटना में एक पुलिस निरीक्षक (सब इंसपेक्टर) सहित दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घटनास्थल पर ही शहीद हो गए. इस घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान मिथिलेश कुमार साह के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी, पड़ोसियों को धमकाना बंद करो

घायल पुलिस के जवान को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है. कई अन्य थानों की पुलिस को भी बुलाया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.

Source : आईएएनएस

Bihar attack police team policemen martyred
      
Advertisment