झारखंड के लातेहार जिले से दलित समुदाय की दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उनके साथ कई दिनों तक गैंगरेप की शर्मनाक वारदात हुई है। इन दोनों को गढ़वा जिले में एक कमरे में कैद कर दिया गया था, जहां लगभग एक सप्ताह तक हर रोज कई बार उनका रेप किया गया। पुलिस ने दोनों लड़कियों को मुक्त करा लिया है। अब तक चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
लड़कियां लातेहार जिले के बरवाडीह की रहने वाली हैं। आठ दिन पहले दोनों घर से लापता हो गई थीं। इस संबंध में बच्चियों के परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने एसआईटी का गठन कर उसे जांच का जिम्मा सौंपा।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बच्चियों का अपहरण कर उन्हें गढ़वा ले जाया गया है। पुलिस की टीम ने गढ़वा पहुंचकर उन्हें मुक्त कराया। चार आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार, उन्हें एक कमरे में कैद रखा गया था। उन्हें बाहर निकलने नहीं दिया जाता था। इस घर में दिन में कई लोग आते और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता।
इस संबंध में एसडीपीओ दिलू लोहरा ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड अजय केशरी है। उसके साथ पुलिस ने आशीष कुमार, कुणाल कुमार और ऋतिक नारंग को गिरफ्तार किया है।
लातेहार जिले के चंदवा में बीते अप्रैल महीने में भी हाका गांव में एक दलित नाबालिग से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। उस मामले में भी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS