अफगानिस्तान पुलिस ने अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में ड्रग्स की तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सरकारी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी बख्तर ने बताया, तस्कर शनिवार को प्रांतीय राजधानी कंधार शहर से हेरोइन और इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री समेत अवैध ड्रग्स की तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने वाहनों की नियमित जांच के दौरान अवैध पदाथोर्ं का पता लगाया और चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफगान कार्यवाहक प्रशासन ने अफीम के उत्पादन और इसके प्रोसेसगि पर प्रतिबंध लगा दिया है, और अवैध ड्रग्स पर नकेल कसने की ओर कदम बढ़ाया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS