logo-image

तेजस एक्सप्रेस में विदेशी से छेड़खानी के आरोप में आरपीएफ कांस्टेबल गिरफ्तार

तेजस एक्सप्रेस में विदेशी से छेड़खानी के आरोप में आरपीएफ कांस्टेबल गिरफ्तार

Updated on: 02 Mar 2023, 06:15 PM

कानपुर:

दिल्ली से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस में एक विदेशी से छेड़खानी करने के आरोप में आरपीएफ कांस्टेबल जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ में तैनात सिपाही ट्रेन में सुरक्षा ड्यूटी पर था। फिरोजाबाद निवासी कांस्टेबल जितेंद्र करीब डेढ़ साल से सेंट्रल थाने में तैनात है।

तेजस एक्सप्रेस में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान उसने कोच में महिला से छेड़खानी की। महिला की शिकायत पर जीआरपी सक्रिय हुई।

जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। विदेशी को दिल्ली से अगरतला जाना था।

महिला के साथ यह घटना तेजस एक्सप्रेस के कोच नंबर 1-1 में यात्रा के दौरान हुई।

आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल के खिलाफ जीआरपी कानपुर सेंट्रल थाने में मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सिपाही को न्यायालय ले जाने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.