उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के भाटीपुरा इलाके में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों पर हुए हमले के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि विहिप के जिलाध्यक्ष मनोज शिवहरे और अन्य पदाधिकारियों पर उस समय हमला किया गया जब वे सोमवार देर शाम शोकसभा में शामिल होकर लौट रहे थे।
एसपी ने कहा, जब विहिप नेता अपने वाहनों में सवार हुए तभी हथियारों से लैस बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इससे शहर में तनाव फैल गया।
विहिप नेताओं पर हमले की खबर फैलते ही सदर कोतवाली थाने में काफी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर एक आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है। तीन नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने रात भर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। एसपी ने कहा, शहर में तनाव के मद्देनजर और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS