खुद को जज बताकर रांची में युवाओं से लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, जयपुर का रहने वाला है आरोपी

खुद को जज बताकर रांची में युवाओं से लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, जयपुर का रहने वाला है आरोपी

खुद को जज बताकर रांची में युवाओं से लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, जयपुर का रहने वाला है आरोपी

author-image
IANS
New Update
Crime Handcuff

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

खुद को जज बताकर एक दर्जन से भी ज्यादा युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शख्स को रांची के जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शख्स का नाम अतुल शर्मा है और वह राजस्थान के जयपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

Advertisment

ठगी के अलग-अलग मामलों में वह पहले भी चार बार जेल जा चुका है। जमानत पर बाहर निकलने के बाद वह ठगी के नये ठिकाने और तरीके तलाश लेता है।

पिछले कुछ दिनों से वह रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लटमा में किराए के मकान पर रह रहा था। उसने मकान मालिक और मुहल्ले के लोगों को बता रखा था कि वह हाईकोर्ट में एपीपी है और उसका चयन रांची सिविल में जज के रूप में हो गया है। इस खुशी में उसने मुहल्ले भर में मिठाई भी बंटवायी थी। अतुल शर्मा वकील की ड्रेस में रहता था। उसने हाईकोर्ट में क्लर्क के कई पदों पर नियुक्ति कराने के नाम पर एक दर्जन से भी ज्यादा युवाओं को अपने झांसे में ले लिया और उनसे 25 से लेकर 50 हजार रुपये तक वसूल लिये। कई महीने बीत जाने के बाद भी जब पैसे देने वाले युवकों की नौकरी नहीं लगी तब उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस जांच शुरू होते ही उसका फर्जीवाड़ा सामने आ गया।

उसने फर्जी एपीपी और फिर जज बन कर कई युवकों से ठगी की बात स्वीकार की है। इसके पहले वह जमशेदपुर और चाईबासा में तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी के आरोप में जेल यात्राएं कर चुका है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment