Advertisment

बंगाल सीएम के आवास में रात भर छिपा रहा घुसपैठिया, गिरफ्तार

बंगाल सीएम के आवास में रात भर छिपा रहा घुसपैठिया, गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Crime Handcuff

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास में शनिवार देर रात कथित तौर पर प्रवेश करने वाला एक शख्स रात भर घर के अंदर छिपा रहा। हांलाकि रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

उसे स्थानीय कालीघाट पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने किस इरादे से दीवार फांदकर उस हाई सिक्योरिटी जोन में घुसने की हिम्मत की।

पूछताछ का सामना करते हुए उसने कबूल किया कि वह चारदीवारी पर चढ़कर दोपहर करीब एक बजे मुख्यमंत्री आवास में घुसा और पूरी रात वहीं छिपा रहा।

अब सवाल उठ रहे हैं कि वह शख्स दीवार पर चढ़कर मुख्यमंत्री आवास में कैसे घुस गया, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से भी बचकर निकल गया।

हाल ही में इसी मोहल्ले में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी, जिससे वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। तब पता चला कि वहां लगे कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे।

शहर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही के सवालों से इनकार नहीं किया जा सकता। यह पता चला है कि मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी सभी अधिकारियों और कर्मियों से पूछताछ की जाएगी और लापरवाही वाले हिस्से की भी जांच की जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment