गुजरात में वडोदरा के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को बाघ के नाखून जैसे प्रतिबंधित वन उत्पाद बेचने के सात आरोपियों को वन विभाग की एक दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
जिला वन संरक्षक रविराज सिंह राठौड़ ने आईएएनएस को बताया कि बुधवार की शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रतिबंधित वस्तुओं को मांडवी बाजार के दो दुकानों पर बेचा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि टीम ने तब श्रीनाथजी श्रृंगार और सरैया सुपर स्टोर पर छापा मारा। इन दुकानों से बाघ के पांच नाखून, बाघ के 45 पंजे, कहरुवा या तृणमणि (एम्बर) और 193 सॉफ्ट कोरल (सी फैन) जब्त किये गये।
वन संरक्षक ने कहा कि जब्त वस्तुओं के नमूनों को जाचं के लिए फोरेंसिक लैब और वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह लगाने की कोशिश की जाएगी कि वे कहां से इन प्रतिबंधित उत्पादों को हासिल कर रहे थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS