सीबीआई ने इंडियन रेल से संबद्ध कंपनी राइट्स लिमिटेड के रांची के अशोक नगर स्थित दफ्तर में पदस्थापित जीएम प्रोजेक्ट अभय कुमार सहित चार लोगों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार कंपनी के अधिकारियों द्वारा एक प्रोजेक्ट के स्टेक होल्डर से 10 लाख रुपये घूस की मांग की गई थी। इन्हें पांच लाख रुपये पहले दिये गये थे। शुक्रवार को इन्हें बकाया पांच लाख देने थे, तभी सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये लोगों में राइट्स के जीएम के अलावा कंपनी के डिप्टी जीएम प्रोजेक्ट राजीव रंजन, हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ओनर अवतार सिंह और हरदेव कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी शशि शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS