Advertisment

छत्तीसगढ़ में एक माह में 57 नक्सलियों का समर्पण और 37 हुए गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में एक माह में 57 नक्सलियों का समर्पण और 37 हुए गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Crime Handcuff

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

छत्तीसगढ़ में मार्च का महीना नक्सलियों पर कार्रवाई का माह रहा है। इस एक महीने में जहां 57 नक्सलियों ने आत्मसमपर्ण किया है, वहीं 37 की गिरफ्तारी हुई है तो चार को पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त कार्रवाई से नक्सली समाज की मुख्य धारा की तरफ लौटते हुए नजर आ रहे हैं। मार्च के महीने में 57 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया जो पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान की सफलता को बयां कर रहा है। इसी दौरान 37 नक्सलियों की गिरफ्तारी भी की गयी।

डीआईजी (नक्सल अभियान) बी.एस. ध्रुव के अनुसार, मार्च के महीने में अलग अलग मुठभेड़ में चार नक्सलियों की मौत भी हुयी है। नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस ने मार्च माह में दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा जिले में कार्रवाई करते हुए पांच नग हथियार बरामद किया है तथा 20 नग आईईडी जब्त कर उसे निष्क्रिय किया है।

डीआईजी (नक्सल अभियान) के अनुसार दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा जिले के जंगल व पहाड़ियों में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के द्वारा लगातार गश्त तथा सचिर्ंग का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ भी हो रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment