अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के पूर्व मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है, दरअसल उनपर 19 फरवरी को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में कथित रूप से फर्जी वोट डालने की कोशिश कर रहे द्रमुक सदस्य पर हमला करने का आरोप लगाया गया है ।
जयकुमार के नेतृत्व में अन्नाद्रमुक के लोगों के एक समूह ने द्रमुक कार्यकर्ता को पकड़ लिया, उसे धमकाया और उसकी शर्ट उतार दी।
इसके बाद में जयकुमार और अन्य के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS