पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में अलग-अलग खुफिया अभियानों में छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पंजाब में सीटीडी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर प्रांत के कई शहरों में शुरू किए गए अभियान के दौरान आतंकवादियों को पकड़ा गया है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि आतंकवादी प्रांत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, पुलिस बल की समय पर कार्रवाई ने प्रांत को संभावित हमलों से बचाया है।
पुलिस कर्मियों ने आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक, अत्याधुनिक हथियार, हथगोले और अन्य संवेदनशील सामग्री भी बरामद की है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS