Advertisment

मुरैना में मालगाड़ी लूटने की कोशिश, फायरिंग में एक घायल

मुरैना में मालगाड़ी लूटने की कोशिश, फायरिंग में एक घायल

author-image
IANS
New Update
Crime cene

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में चीनी से भरी मालगाड़ी को लूटने की कोशिश हुई, मगर रेलवे सुरक्षा बल की सजगता के कारण लुटेरे अपने मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब नहीं हुए।

मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के हिम्मतपुर और सिकरौदा रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली से गोवा की ओर जा रही गोवा एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया था। तभी वहां से गुजर रही शक्कर के बोरियों से भरी मालगाड़ी को रोका गया और उसके इंजन को गोवा एक्सप्रेस में लगाकर रवाना किया गया। इसके चलते मालगाड़ी को मंगलवार की रात को सिकरौदा रेलवे स्टेशन के करीब ही रोका गया।

बताया गया है कि रात होने पर लुटेरों ने मालगाड़ी की बोगी का कुंदा काटकर शक्कर की बोरियां उतारना शुरू कर दिया। इसी दौरान मौके पर आरपीएफ का दल पहुंच गया। लुटेरे भागने लगे तो आरपीएफ के दल ने उनका पीछा किया। इस पर लुटेरों ने सुरक्षा बल पर फायरिंग की। दोनों ओर से गोलीबारी हुई और एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पकड़ लिया गया। वह मुरैना जिले के पिपरसा गांव का रहने वाला है।

आरपीएफ के अधिकारी संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया है कि सुरक्षा बल को मालगाड़ी में चोरी की जानकारी मिली थी, उसी आधार पर जवान यहां पहुंचे थे। अभी मामले की जांच चल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment