मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार कस्बे में विवादित जमीन पर स्थापित की गई डा अंबेडकर की प्रतिमा को हटाने गए प्रशासनिक अमला मुसीबत में घिर गया। भीड़ ने पथराव किए जाने के साथ अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) और उनके साथ तहसीलदार को जिंदा जलाने की को कोशिश की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, लहार कस्बे में विवादित जमीन पर कुछ लोगों ने डा अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। इस बात की जब शिकायत प्रशासन तक पहुंची तो, एसडीएम विवेक केवी और तहसीलदार नवीन भारद्वाज मूर्ति को हटाने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
प्रतिमा को हटाने पहुंचे प्रशासनिक दल को भीड़ ने घेर कर पत्थर चलाए और गोबर भी फेंका। इतना ही नहीं कई झुग्गियों में आग लगाकर दोनों अधिकारियों को भी जिंदा जलाने की कोशिश की।
भीड़ के उग्र रुप धारण करने के बावजूद दोनों अधिकारी मौके पर डटे रहे और लोगों को समझाया। जिस पर स्थानीय लोग प्रतिमा को हटाने पर राजी हुए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS