झारखंड के खूंटी में डायन के संदेह में पति-पत्नी की हत्या, हत्यारों के खौफ से 5 दिन दबा रहा मामला

झारखंड के खूंटी में डायन के संदेह में पति-पत्नी की हत्या, हत्यारों के खौफ से 5 दिन दबा रहा मामला

झारखंड के खूंटी में डायन के संदेह में पति-पत्नी की हत्या, हत्यारों के खौफ से 5 दिन दबा रहा मामला

author-image
IANS
New Update
Crime cene

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

खूंटी जिला अंतर्गत अड़की थाना क्षेत्र के तिरला गांव में डायन और जादू-टोना के अंधविश्वास में दंपति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हैरत की बात यह कि हत्यारों के खौफ के चलते गांव में यह मामला पूरे पांच दिनों तक दबा रहा। मंगलवार को पुलिस ने गांव के पास स्थित जंगल से जब ग्रामीण मलगू हस्सा और उनकी पत्नी बानू नाग के शव बरामद किए, तब इस घटना का खुलासा हुआ।

Advertisment

खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दंपति की हत्या के पीछे अंधविश्वास से उपजा आपसी विवाद हो सकता है। इस बाबत ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि यह घटना बीते 5 जनवरी की है। गांव के ही कुछ लोगों ने दंपति के घर पर धावा बोलकर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और शवों को जंगल में ले जाकर फेंक दिया। हमलावरों का खौफ ऐसा कि मारे गए दंपति के परिजनों और गांव वालों में से किसी ने भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। 4 दिनों के बाद घटना की भनक मिलने पर पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान जंगल से दोनों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment