क्राइम ब्रांच करेगी लापता जेएनयू छात्र नजीब अहमद केस की जांच

जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद के केस की छानबीन अब क्राइम ब्रांच करेगी।

जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद के केस की छानबीन अब क्राइम ब्रांच करेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
क्राइम ब्रांच करेगी लापता जेएनयू छात्र नजीब अहमद केस की जांच

जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद के केस की छानबीन अब क्राइम ब्रांच करेगी। दक्षिण पूर्व के पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर आर पी उपाध्याय ने कहा, 'अब मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी और इसके बारे में आदेश शुक्रवार जारी किया गया।'

Advertisment

कुछ दिनों पहले नजीब की मां गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिली थी और मामले की CBI से जांच कराने की मांग की थी।

और पढ़े: जेएनयू के लापता छात्र की मां ने कहा- 'मेरे बेटे को नहीं ढूंढ पा रही दिल्ली पुलिस तो CBI को केस सौंप दे'

दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश के बाद कहा, 'पिछले महीने 15 अक्टूबर से नजीब गायब है। उसे ढ़ूढने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।नजीब की कथित तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ कॉलेज परिसर में हाथापाई हुई थी जिसके बाद से वो गायब है।'

HIGHLIGHTS

1- लापता छात्र नजीब अहमद के केस की छानबीन अब क्राइम ब्रांच करेगी

2- पिछले महीने 15 अक्टूबर से नजीब गायब है।

Source : News Nation Bureau

delhi-police rajnath-singh JNU Alok Verma Najeeb Ahmed
Advertisment