मौलाना साद (Maulana Saad) की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस जल्द की कार्रवाई कर सकती है. सूत्रों की मानें तो क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के खिलाफ सुबूत इकट्ठा कर लिए हैं. आपको बता दें मौलाना साद ने कहा था कि वह क्वारंटीन है. मौलाना साद के क्वारंटीन का समय 11 अप्रैल को खत्म हो चुका है. मौलाना साद के अलावा FIR में जिन अन्य लोगों का नाम है उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है.
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के विस्तार का केंद्र दक्षिणी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात को माना जा रहा है. अब जमात के मुखिया मौलाना साद की मुश्किलें बहुत जल्द बढ़ने वाली हैं. पूरे मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच मौलाना साद और उनके फरार साथियों पर शिकंजा कस सकती है.
यह भी पढ़ें- 'इकोनॉमिक ग्रोथ और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए हर जरूरी उपाय करेगा रिजर्व बैंक'
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सोमवार या फिर मंगलवार को तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के साथ अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा सकती है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद समेत अन्य सात लोगों पर मामला दर्ज किया है. जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है ये सभी मौलाना के करीबी बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिका महामारी से लड़ने में सबसे महत्वपूर्ण 70 दिन कैसे चूक गया, वाशिंगटन पोस्ट ने उधेड़ी बखिया
ये सभी एकसाथ फरार हैं. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में डॉक्टरों की टीम को शामिल कर सकती है. ताकि मौलाना साद को भागने का कोई रास्ता न मिले. बताया जा रहा है कि मौलाना साद समेत सभी अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी का भय सता रहा है. ऐसे में सभी ने अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है.