logo-image

NCRB Report: सालों साल बढ़ रहे हैं महिला अपराध, रेप के मामले में UP टॉप पर

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के आंकड़ें पेश किए है. एनसीआरबी के आंकड़ें के मुताबिक, साल 2017 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,59,849 मामले दर्ज किए गए.

Updated on: 06 Dec 2019, 03:47 PM

नई दिल्ली:

साल 2012 में निर्भया की चीख से पूर दिल्ली दहल गई थी. चलती बस में एक लड़की की तो हैवानियत की सारी हदें पार की गई थी. इस घटना के सामने आने के बाद पूरा देश सड़क पर उतर आया था, कानून में कई बदलाव किए गए थे. इस भयावह घटना को अब 7 साल पूरे होने वाले है लेकिन देश में महिला अपराध पर अबतक रोक नहीं लग पाई है. दिनों-दिन देश में महिलाओं को लेकर हिंसा बढ़ती जा रही है, कभी उनके शरीर के साथ दरिंदगी की जाती है तो कहीं उनके अंग को काटा जाता है हैवान को इससे भी दिल नहीं भरता तो वो उसे आग के हवाले कर देते है.

एक तरफ मोदी सरकार महिला सुरक्षा की बात करती हैं तो दूसरी तरफ वो 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं' का नारा देती है लेकिन दूसरी तरफ वो महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर खामोश रहती है.

और पढ़ें: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के डरावने आंकड़ें, राज्यों ने इस्तेमाल नहीं किया 'निर्भया फंड'

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के आंकड़ें पेश किए है. एनसीआरबी के आंकड़ें के मुताबिक, साल 2017 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,59,849 मामले दर्ज किए गए. महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार तीसरे साल वृद्धि हुई है.

वहीं 2015 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,29,243 मामले दर्ज किए गए थे और 2016 में 3,38,954 मामले दर्ज किए गए थे. महिलाओं के खिलाफ अपराध के दर्ज मामलों में हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाना, एसिड हमले, महिलाओं के खिलाफ क्रूरता और अपहरण आदि शामिल हैं.

महिला अपराध में यूपी सबसे टॉप पर

1. उत्तर प्रदेश- एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (56,011) में दर्ज किए गए है.

2. महाराष्ट्र- यूपी के बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. यहां 31,979 मामले दर्ज किए गए है.

3. पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल का नंबर तीसरे स्थान पर है, यहां रेप के 30,992 दर्ज किए गए है.

ये भी पढ़ें: पुलिस एनकाउंटर में हैदराबाद रेप के सभी आरोपी ढेर, निर्भया की मां ने कही ये बात

4. मध्य प्रदेश- एमपी में रेप के 29,778 मामले सामने आए है.

5. राजस्थान- यहां 25,993 रेप मामले दर्ज किए गए है.

6. असम- यहां 23,082 रेप के मामले दर्ज किए गए है.

7. अरुणाचल प्रदेश- 337 रेप के मामले दर्ज किए गए. 

8. मिजोरम- यहां रेप के 301 मामले देखें गए.

9. मणिपुर- रेप के 236 मामले दर्ज किए गए है.

10. नागालैंड- इस राज्य में बाकि दूसरे राज्यों से हालात थोड़े कम है लेकिन फिर भी आंकड़ें डरावने है. यहां रेप के 79 दर्ज किया गया.