बिहार : ढाबे में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 4 की मौत, 12 घायल

बिहार : ढाबे में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 4 की मौत, 12 घायल

बिहार : ढाबे में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 4 की मौत, 12 घायल

author-image
IANS
New Update
Crime

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर शहर में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर के एक ढाबे में घुस जाने से चार लोग चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, 12 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

Advertisment

यह हादसा पाटेपुर थाना के अंतर्गत बहुआरा चौक पर हुआ।

पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

घायलों को महुआ रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया।

हादसा दोपहर को हुआ, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ढाबे में घुस गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और चार लोग मारे गए।

हादसे के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्राहक जान बचाकर भागे।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डम्पर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करने से पहले उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस अधिकारी एच.के. सिंह ने कहा, चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment